लक्सा स्थित नयी बस्ती क्षेत्र में मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन हनुमान जी का वार्षिक श्रृंगार व अन्य मंदिरों का सामूहिक पूजन आयोजित किया गया इस अवसर पर प्रभु को पंचामृत से स्नान कराकर माला फूल हरी पत्तियां से सजाया गया साथ ही हवन पूजन किया गया आए हुए सुन्दर कांन्ड समिति के लोगो को पदाधिकारीयों द्वारा अंग वस्त पहनाया गया और उनका स्वागत किया गया सुन्दर काण्ड से पूरा परिसर भक्ति मय हो गया ।
इस दौरान अजय वर्मा सुशील कुमार विजय शर्मा चंदन वर्मा मुन्नू विश्वकर्मा पप्पू देवांशी दीपू वर्मा सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।