श्री सालासर हनुमान महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री सालासर बालाजी मंडल काशी द्वारा आयोजित महोत्सव में देश भर से कई नामी -गिरामी भजन गायक अपने सुरों से सालासर हनुमान जी की आराधना की। कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा रंग बिरंगी फूलों से प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गई। अयोध्यापति राजाराम की दिव्य झांकी मेवे से सजी l दिव्य कपड़ों और फूलों से उनका दरबार सजाया गया जिसमें प्रभु राम जी व सालासर हनुमान जी विराजमान हुए ।
तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष संजय लोहिया सपत्नी ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनों की रसधार बहाई गई।
कलाकारों में मुख्य रूप से भजन गायिका स्वाती मिश्रा कोलकाता से गुलशन शर्मा ने भजनों की रसधार बहाई भजनों पर भक्त भाव विभोर हो भक्त झूमते रहे ।रात्रि में विशेष अतिथि उद्योगपति केशव जालान ने प्रभु की आरती उतारी । 56 प्रकार का भोग लगा तथा भक्तों में वितरण हुआ संस्था के विनोद लोहिया, गोविंद लोहिया, अंशुल लोहिया, सिद्धांत लोहिया सहित गणमान्य अतिथि व हनुमत भक्त पधारे l