श्याम प्रभु के अलौकिक झांकी के बीच मना श्याम महोत्सव

41 वां श्री श्याम महोत्सव रविवार को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।श्री श्याम बाल मंडल द्वारा आयोजित महोत्सव में देशभर के कई नामी गिरामी भजन गायक अपने सुरों से श्याम प्रभु की आराधना की। इससे पूर्व संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में रुद्राभिषेक हुआ।  तत्पश्चात आचार्य संजय हजारी जी द्वारा 501 भक्तों के साथ सुंदरकांड का पाठ पढ़ा गया गजरा उत्सव कृतिका अग्रवाल स्मिता लोहिया के नेतृत्व में समाज की महिलाएं सज धज कर नाचते गाते प्रभु को गजरा पहनाया । और प्रभु को 56 भोग चढ़ाया । 

भक्तों में वितरण किया गया । बाहर से आए कलाकार जयपुर के प्रख्यात भजन गायक दादा कुमार नरेंद्र, नवीन शर्मा, क्रतिनेय शर्मा कोलकाता से संजू शर्मा,  नई दिल्ली के अशोक शर्मा, सहित स्थानीय मंडल श्याम मंडल के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजनों का रसपान भक्तों को कराया। भजनों पर महिलाएं पुरुष बच्चे झूमते गाते रहे। 

कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा असम की लकड़ियों से  सोना के रूप में भव्य सजावट के साथ देसी विदेशी फूलों से प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गई। जिसमें झूले में प्रभु विराजमान  हुए साथ ही दुर्गा जी गणेश जी शंकर जी हनुमान जी भी विराजमान हुए । मुख्य अतिथि शांति देवी रुंगटा स्वागताध्यक्ष बैजनाथ भालोठिया रामचंद्र अग्रवाल रमेश कुमार चौधरी राधे गोविंद  केजरीवाल प्रदीप तुलस्यान का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर  सम्मान किया गया।रात्रि में प्रभु की आरती उतारी गई। कार्यक्रम संयोजक महेश चौधरी अरविंद जैन अक्षत शर्मा संदीप शर्मा  श्याम बाल मंडल अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू, मंत्री अमित शर्मा प्रदीप तुलस्यान एवं मंडल के सभी सदस्य शामिल रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post