लक्सा रामकुंड स्थित श्री दैत्राबीर बाबा का मना श्रृंगार महोत्सव

लक्सा स्थित राम कुंड में स्थित श्री श्री दैत्रा बीर बाबा का दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाम को सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में आहुतियां दी गई और बाबा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।रातभर आयोजित जागरण में भक्तों ने बाबा के भजनों में श्रद्धा से भाग लिया। 

रात के समय बाबा की झांकी को नवीन फूलों, वस्त्राभूषणों से सजाया गया और मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया गया, जिससे वातावरण और भी पवित्र और मनमोहक बन गया।सुबह से लेकर रात तक दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही। इस धार्मिक अनुष्ठान का संचालन पं. संतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप पटेल ने मुख्य अतिथि डॉ. अशोक राय और पर्व पार्षद मनोज सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

डॉ. अशोक राय ने इस अवसर पर कहा, "हमारे लिए यह मंदिर विशेष महत्व रखता है। मैं हर साल यहाँ आता हूं और बाबा से जो मांगता हूँ, वह हमें जरूर मिलता है।"इस धार्मिक अवसर पर वरुण सेठ, शत्रुघ्न वादवानी, सत्यनारायण, मुन्ना सेठ, गौतम झा,दिलीप जायसवाल, कैलाश यादव, अमित, कैलाश पटेल सहित सैकड़ों भक्तों ने सहभागिता की।





Post a Comment

Previous Post Next Post