काशी में बाबा श्री काल भैरव के जन्मोत्सव की धूम रही। भोर से ही प्रभु के दर्शन पूजन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के जन्मोत्सव को विविध अनुष्ठान संग विशाल केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया इसके पश्चात नवीन वस्त्र आभूषण व पुष्पों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। विविध प्रकार के भोग प्रसाद अर्पित करते हुए आरती की गई और भक्तों हेतु पट खोला गया। मंदिर का कपाट खुलते ही पूरा मंदिर परिक्षेत्र बाबा के गगन भेदी जयकारों से गूंज उठा।
भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूरे मंदिर क्षेत्र को आकर्षक फूल पत्तियों गुब्बारे के साथ सजाया गया वहीं जय जय कार के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर हाजिरी लगाई भारी भीड़ को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस पीएसी और सामाजिक संगठन के लोगों को लगाया गया ताकि लोग सहज रूप से बाबा का दर्शन कर सके इस दौरान बाबा के दरबार में विशाल केक काटा गया और बाबा को अनेकों प्रकार के फल मिष्ठान स्वादिष्ट व्यंजन के साथ-साथ मदिरा का भोग लगाया गया। मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय ने भैरव अष्टमी पर बाबा के दर्शन पूजन के विशेष महत्व के विषय में जानकारी दी। वही सुबह से ही भंडारे का आयोजन हुआ बाबा के दरबार में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी पूरा मंदिर परिसर जय जय कर से गूंजता रहा
के,टी,वी,के,प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डब्लू ने पहुंच कर बाबा के दरबार में मत्था टेका और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान बाबा की श्रृंगारित झांकी के दर्शन हेतु भक्त लालायित रहे।