श्री गंगानगर कॉलोनी टिकरी थाना चितईपुर में भागवत कथा का आरंभ हुआ । इसी कड़ी में कथा वाचक व्यास पंडित प्रवीण पांडेय जी महाराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज कलश यात्रा से कथा का शुभारंभ हो जाएगा आज कलश में सुल्टानकेश्वर महादेव मंदिर के घाट से गंगा जल भरा जाएगा और उसके बाद श्री गंगा नगर कॉलोनी में कथा स्थल तक 51 कलश महिलाएं अपने अपने सर पर लेकर आएंगी और कथा स्थल पर सारा कलश रखा जाएगा । जहां कथा का प्रारंभ हुआ। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं।
वही कथा व्यास पंडित प्रवीण पाण्डेय जी महाराज ने बताया कि जो भी भक्त भागवत कथा का वाचन करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। उन्होंने कहा सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है। ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं।