बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर पर डाला छठ का महापर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया समिति की ओर से तैयार भव्य मंच पर भगवान सूर्य देव की सुसज्जित प्रतिमा सभी के आकर्षण का केंद्र रहे पूरे सरोवर को विद्युत झालरों और फूल पत्तियों से सजाया गया था व्रती महिलाओं द्वारा बेदिया बनाई गई थी जहां पर दीपक जलाकर पूजन अर्चन किया गया।
भोर से ही सरोवर पर पूजन हेतु लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया और सूर्योदय से पहले सरोवर के समक्ष हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए महिलाओं ने परंपरा को निभाते हुए आधे जल में खड़े होकर पूजन करने लगी इसके बाद जैसी ही भगवान सूर्य उदित हुए उन्हें अर्घ्य देते हुए पूजन किया गया और उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे के कठिन निर्जल उपवास का भी समापन हुआ।
सुसज्जित सरोवर के बीच बेदियो पर जलते हुए दीप और छठ माता की महिमा का बखान करते हुए गीतों से पूरा वातावरण बेहद ही अद्भुत रहा। पूजन करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे को नाक से लेकर माथे तक सिंदूर भरते हुए छठ मैया से अटल सुहाग की कामना की।