सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर पुलिया के पास स्थित मंदिर के करीब तीन नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा बंधुओं पर पिस्टल की मुठिया से हमला किया और लाखों के जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के गहरा गांव निवासी अरमान अंसारी के आभूषण की दुकान भीमापार बाजार में स्थित है। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे अरमान अपने छोटे भाई इरफ़ान के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान पहले से ही उसकी बाइक का पीछा कर रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने इरफ़ान की बाइक को गिरा दिया और उसकी चाभी निकाल कर फेंक दी। विरोध करने पर बदमाश इरफ़ान के पास मौजूद करीब 8 लाख के आभूषणों से भरे लाल रंग के बैग को लूटने का प्रयास करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने इरफ़ान के सिर पर पिस्टल की मुठिया से वार कर उसे घायल कर दिया। जान बचाने के लिए वह वहां से गुजर रहे एक ऑटो में कूद कर बैठ गया। ऑटो चालक ने डर के कारण उसके जेवरात से भरे बैग को सड़क पर फेंक दिया। बदमाश जेवरात से भरे बैग को ले कर वहां से भाग गए।
पीड़ित सर्राफा बंधुओ ने तत्काल इसकी सूचना सैदपुर कोतवाली पुलिस को दी। लूट के वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी समेत जिले के अन्य आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिले भर के वायरलेस सेट बज उठे। सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर ईरज राजा घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।