स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल बनपुरवा में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल वनपुरवा वाराणसी में 97 यूपी बटालियन एनसीसी का सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 323 संचालित हो रहा है। जहां पर कैडेटों को पीटी योग ड्रिल तथा पॉइंट 22 राइफल और एसएलआर से संबंधित सामान्य जानकारी और उसके खोलना जोड़ने की जानकारी कैडेटों को दी जा रही है। 

इसी क्रम में एनडीआरएफ की टीम के इंस्पेक्टर चमन किशोर गुप्ता ने कैडेटों को विभिन्न प्रकार के फर्स्ट एड और विभिन्न आपदाओं में किस प्रकार अपना और अपने आसपास के लोगों का बचाव करना है इसकी विस्तार से जानकारी प्रदान की। जैसे बाढ़ की स्थिति में घर में मौजूद सामान से किस प्रकार हम बाढ़ से बचने के उपकरण बना सकते हैं इसी प्रकार सांप के काटने पर हमें किस प्रकार प्रथम उपचार करना चाहिए , आग लगने पर होने वाली हानि से बचने के लिए कैसे आग पर काबू किया जाए और उसके क्या-क्या उपाय हो सकते हैं भूकंप आने पर हम अपना किस प्रकार बचाव कर सकते हैं और घायलों की किस प्रकार मदद कर सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

इस अवसर पर हर सेवानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर ए के चौबे अधीक्षक लेफ्टिनेंट एम एस यादव कैंप कमांडेंट कर्नल एसके पांडे एडम ऑफिसर कर्नल सिद्धार्थ सिंह उपस्थित रहे।










Post a Comment

Previous Post Next Post