वाराणसी भुलेटन रामलीला समिति द्वारा शुक्रवार को भूलेटन से राम बारात निकाली गई जो पियरी चौंकी गोलादीनानाथ काशीपुरा राजदरवाजा चौक बुनालना होते हुए भूलेंटन पर आई।
राम बारात का जगह-जगह पर स्वागत व पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक पुरुष एवं महिलाएं उपस्थिति रही देर रात तक आतिशबाजी के बीच भगवान की जय जय कार के बीच आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।