वाराणसी में शनिवार को पंचगंगा घाट पर बिन्दुमाधव पर गोस्वामी तुलसीदास द्वारा स्थापित प्राचीन मंगलचरण हनुमान जी मन्दिर में श्री राम चरित मानस नवान्हपारायण महायज्ञ के तीसरे दिन राम विवाह हुआ।
अशोक तिवारी मानस तिवारी रवि तिवारी महन्त धनश्याम दूबे कैलाश दूबे ने हनुमान जी की आरती किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर में उत्सवि माहौल रहा। भक्ति गीतों की धुन पर भक्तगण नाचते झूमते शामिल हुए।