वाराणसी कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कमिश्ररेट वाराणसी में हो रही चोरी / टप्पेबाजी की घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में लहुरावीर स्थित प्रतिष्ठान हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी द्वारा सोने, चांदी व हीरे के आभूषण की रिपेयरिंग करवाने के लिए सुड़िया लेकर जा रहे थे कि रास्ते में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सोराकुंआ के पास चोरों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर उनके आभूषण की चोरी दोपहर 12.00 बजे कर लिये थे जिसकी कीमत करीब 326060/-रुपये थी, चोरी की घटना का मात्र 05 घण्टे के अंदर ही सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना को कारित करने वाले 03 शातिर किस्म के अपराधियों को हरिशचन्द्र पार्क में स्थित शौचालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया ।
उनके पास से आभूषण बिक्री का 32639/- रुपये व चोरी किये गये आभूषण को बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा चोरी किये गये आभूषण को जिस दुकान पर बेचा गया था उनकी निशानदेही पर आभूषण को क्रय करने वाले 02 अन्य अभियुक्तगण को भी गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से खरीदा गया आभूषण को भी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अरविंद कुमार सेठ द्वारा बताया जा रहा है कि विनोद डोम को जानता हूँ जो मेरे यहां अक्सर ही सोने चांदी के आभूषण को बेचने के लिये आता रहता है 07.11.2024 को भी मेरी दुकान पर सोने का लाकेट, पायल एक जोड़ी चाँदी की सिकड़ी मुझे बेचा था जिसके बदले में विनोद डोम को 8800/- रुपये दिया था वो सोने का लाकेट, पायल एक जोडी चाँदी की, सिकड़ी चाँदी की मुझे दिया था विनोद डोम मेरे यहाँ अक्सर ही ऐसे चोरी के समान बेचने आया करता था, जिसे में भली भाँती जानता हूँ तथा विनोद डोम एक सोने का लाकेट दार चैन व कान का झुमका भी लाया था मेरे पास पैसे न होने के कारण मैने उसे नही खरीदा था उसे मैने ही अपने मित्र हनुमान फाटक क्षेत्र में स्थित निर्मला अलंकार मन्दिर के संचालक अचल सेठ को बेचवाया था। गिरफ्तार अभियुक्त अचल सेठ पूछने पर बता रहा है कि मैंने सोने की चेनदार लाकेट व सोने के कान के झुमके को खरीदा था जिसको मैंने उसी समय गला दिया था गलाने के बाद उसका वजन 17 ग्राम था जिसके बदले मैने विनोद डोम को 46000/- रुपये नगद दिये थे।