रोहनियां में राजेंद्र गुप्ता और भदैनी में उनकी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद से फरार चल रहे राजेन्द्र गुप्ता के भतीजे विशाल उर्फ विक्की के ऊपर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
वाराणसी के शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के मामले में भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में पुलिस थक गई है। अब वारदात के 15 दिन बाद डीसीपी काशी ने विक्की पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। 15 दिन में पुलिस की दस टीमों ने वाराणसी से लेकर यूपी बिहार समेत 5 राज्यों में तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। विक्की की तलाश में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और अन्य जगहों पर गई टीमें भी लौट आई हैं। सभी को मिली सूचनाओं को कंपाइल करके अब आगे पुलिस नए प्लान पर काम करेगी। इसके साथ ही 10-12 नंबरों को सर्विलांस और लिसनिंग में लगाया गया है। पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है लेकिन कोई विक्की के बारे में नहीं बता सका।