हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता पर हुई गोष्ठी, छात्राओं को दिलाई गई शपथ

पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश पर माह पर्यंत चल रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को एक गोष्ठी के माध्यम से सड़को पर लग रहे भीषण जाम से कैसे निजात मिले इसकी जानकारी दी गई छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि शहर को जाम मुक्त कैसे किया जाए कैसे स्कूटी सहित गाड़िया चलाई जाए खुद सुधरे और दूसरों को भी सुधारे घरों में पड़ोस में भी छात्र छात्राएं लोगों को यातायात के संबंध में जानकारी दे तो कुछ हद तक जाम कम हो सकता है ।

सभी छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि जगह जगह लग रहे जाम की समस्या देख खुद लोगों को जागरूक करने का कार्य करे पुलिस की जो मदद होगी मिलेगी यह जागरूकता अभियान चलता रहेगा टोटो,टेंपो,दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक यदि नहीं मानते है तो चालान भी कटेगा इस अभियान में टी एस आई नारायण सिंह,देवानंद बरनवाल,शिवबदन यादव,योगेंद्र सिंह,राघवेंद्र मिश्रा सहित विद्यालय की छात्राएं और प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी उपस्थित थी।






Post a Comment

Previous Post Next Post