सेठ एम् आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस द्वारा आगामी वार्षिक उत्सव के संदर्भ में एक भव्य प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य वार्षिक समारोह के साथ-साथ नए अकादमी सत्र 2025-26 के प्रवेश की विस्तृत जानकारी साझा करना था।विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने बताया कि सेठ एम् आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में आगामी 25-11-2024 को सांस्कृतिक समागम अंकुरण 2024 एवं 'अधिनायक एवं वार्षिकोत्सव सृजन 2024 वेदांत' का आयोजन दिनांक 30-11-2024 किया जा रहा है। जिनमें कक्षा 1 से 12वी तक के 700 बच्चे भाग लेंगे, उन्होंने कहा, "हमारा संस्थान हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित रहा है।
ये समारोह न केवल उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का माध्यम होगा, बल्कि नवीनता और उत्कृष्टता को भी बढ़ावा देगा।" उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक समागम अंकुरण में हमारे मुख्य अतिथि एहसान नूरानी जी हैं जो एक भारतीय संगीतकार और प्रसिद्ध गिटारिस्ट हैं। नूरानी जी 26-11-2024 को बाबतपुर कैंपस में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
वार्षिकोत्सव सृजन 2024 वेदांत' में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित विख्यात लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव आ रही हैं।प्रेस वार्ता और बातचीत के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने नए प्रवेश की घोषणा करते हुए कहा कि "हमें यह जानकारी देते हुए अपार हर्ष कि अनुभूति हो रही है कि इस वर्ष एजुकेशन वर्ड रैंकिंग द्वारा सेठ एम०आर० जैपुरिया स्कूल्स बनारस को वाराणसी में प्रथम स्थान, उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं भारत में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है "। हमारे दोनों ही कैंपस एवं सिटी ऑफिस में नवीन सत्र प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 14 नवंबर 2024 से आरंभ हो चुका है। उन्होंने यह भी साझा किया कि इस वर्ष नवीन प्रवेश हेतु सीट अत्यंत लिमिटेड हैं।"। हमारे दोनों ही कैंपस एवं सिटी ऑफिस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
विद्यालय के निदेशक श्याम सुन्दर बजाज जी ने वार्ता के दौरान जानकारी साझा किया कि सेठ एम् आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर कैंपस में कक्षा तीन से बारहवीं तक के छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है जहाँ शुद्ध शाकाहारी मेस एवं संध्या कक्षाओं की सुविधा भी दी जाती है। हॉस्टल में भी सीट अत्यंत लिमिटेड हैं ।
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज जी, अधिशासी निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी, निदेशक आयुष्मान बजाज जी, निदेशक गौरांग बजाज जी. बाबतपुर कैंपस की प्रधानाचार्य सुधा सिंह जी, पड़ाव कैंपस के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेता जी एवं विविध प्रतिष्ठित संवाददाताओं की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।