नगर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था शनिवार गोष्ठी द्वारा बनारसियों के मौज मस्ती का प्रतीक अपने ढंग का अनूठा आयोजन उलूक महोत्सव-2024 शनिवार 23 नवम्बर को लक्सा स्थित मारवाडी समाज भवन में होना सुनिश्चित हुआ है। आयोजकों ने बताया कि उलूक देव का आगमन हो चुका है। आज उनके आगमन पर छोटी गैबी पर अखाड़े में खीरोंच के पेड़ पर कोटर (फ्लैट) बनाया गया, रंग रोगन के बाद उलूक महाराज की आरती पिपिहिरी बजा कर और लूक दिखा कर की गयी।
महाराष्ट्र के चुनाओं के मद्दे नज़र उलूक जी इस बरस देर से पधारे लेकिन नच के चुनाव होने तक काशी में ही अपने नव निर्मित कोटर में रह कर नेताओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उसके पूर्व इनकी बारात गाजे बाजे के साथ आयोजन स्थल तक पहुँचेगी और इन्ही की अध्यक्षता में हास्य कवि सम्मेलन किया जायेगा।आज से लगभग 25 बरस पहले स्व ० धर्मशील चतुर्वेदी और पं. सुदामा तिवारी साँड़ बनारसी ने अपने ढंग के इस अनूठे आयोजन की शुरुआत की थी जिसमें दूर दराज से हास्य कवि/कलाकार आते हैं और वर्तमान सामाजिक कुरीतियों, राजनीतिक व्यवस्था आदि पर व्यंगात्मक प्रहार करते हैं। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत बेढंगी वस्तुओं को दे कर किया जाता है।
आज कोटर पूजन व पत्रकार वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष, एडवोकेट विवेक सिंह, संरक्षक दिलीप सिंह, संयोजक दमदार बनारसी, व्यवस्थापक मंजील सिंह ने उक्त जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत सिंह बसंत लाल यादव मनीष तुलस्यानए मोहित तुलस्यान, महेश चंद जयस्वाल, तनुप्रिया श्रीवास्तव, अनिल यादव, अरुण सोनी व अन्यान्य लोगों की उपस्थिति रही।