पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा न्यायालय के निर्गत वारण्ट एवं आदेशिकाओं के शत-प्रतिशत अनुपालन के दृष्टिगत एवं वांछित अपराधियों/ वारण्टियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.11.2024 को लंका पुलिस व थाना ओबरा (सोनभद्र) पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट के तामिला के क्रम में 01 नफर वारण्टी संजय कुमार विश्वास पुत्र स्व0 सुशील कुमार निवासी म0नं0 11/31 गैस गोदाम रोड सुमन नगर ओबरा जिला सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष को नगवा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में एन0आई0 एक्ट के तहत विभिन्न अभियोग विचाराधीन है तथा अभियुक्त द्वारा तमाम लोगों से बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपयों की ठगी की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय समेत थाना ओबरा जनपद सोनभद्र में अभियोग पंजीकृत है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-
1. संजय कुमार विश्वास पुत्र स्व0 सुशील कुमार निवासी म0नं0 11/31 गैस गोदाम रोड सुमन नगर ओबरा जिला सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0381/2024 धारा 406/420/506 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 020/2024 धारा 147/323/448/504/506 भा0द0वि0 थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 विपिन बिहारी ओझा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 सतीश कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 अंजनी उपाध्याय थाना ओबरा जनपद सोनभद्र
5. हे0का0 विजय कुमार यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र
6. हे0का0 रवीन्द्र यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र