कबीर चौरा स्थित श्री मुरारी लाल मेहता प्रेक्षागृह में अनुकृति वाराणसी द्वारा श्री नागरी नाटक मंडली न्यास वाराणसी के सहयोग से अनुकृति रंग मंडल कानपुर की ओर से हिंदी नाटक का मंचन किया गया जिसका शीर्षक रॉन्ग नंबर रहा।
इस दौरान कलाकारों ने सादे अंदाज में नाट्य प्रस्तुति की और तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। नाटक के लेखक पाली भूपेंद्र सिंह रहे वही निर्देशन डॉ अमरेंद्र कुमार ने किया इस दौरान डॉक्टर अजीत सहगल डॉ संजय मेहता डॉ जयंत रैना शिवम पांडे इत्यादि की उपस्थित रही।
Tags
Trending