प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। विपक्षी दल चाहे जितना अनर्गल प्रलाप करें उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सर्वप्रथम उचित है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने किसानो को रबी फसलों की बुआई हेतु पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। वर्तमान में आलू की बुआई लगभग पूरी हो चुकी हैं, दलहनी एवं तिलहनी फसलों की बुआई भी शीघ्र पूरी होने वाली है। रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुआई भी प्रारंभ हो गई है।
कृषकों के द्वारा की जा रही रबी फसलों की बुआई तथा किसानों द्वारा क्रय किए जा रहे उर्वरकों की दैनिक औसत खपत के अनुसार जनपद में लगने वाली रैक से अन्य नजदीकी जनपदों को भी उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है।
साधन सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी लाइन और साधन सरकारी समितियों के प्रति उनके विश्वास को देखते हुए, प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो भी निजी क्षेत्र के द्वारा उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है, उसमें से 30% की मात्रा को साधन सहकारी समितियों को उपलब्ध करायी जाये और इस प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक सुचारू रूप से गतिशील बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ है। सहकारी समितियों पर भी निजी क्षेत्र से उर्वरकों की उपलब्धता निरन्तरता से सुनिश्चित करायी जा रही है।