वरिष्ठ अधिवक्ता केसरी सिंह के पुत्र व उनके सहयोगी का थाना चौबेपुर अंतर्गत एक्सीडेंट हो जाने पर पोस्टमार्टम हाउस पर उनके हत्या का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने गेट बंद कर दिया और मांग करने लगे कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उसका तत्काल नंबर पता कर परिवार जनों को सूचित किया जाए।
बता दे कि वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार में रविवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षकों को मौत हो गई। उनकी तेज रफ्तार बाइक को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद दोनों सड़क पर जा गिरे और वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया। दोनों सिर और शरीर में कई गहरी चोटें लगी, सूचना पर जुटे आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
चौबेपुर पुलिस दोनों को लहूलुहान हालात में अस्पताल ले गई, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त की। इसके बाद परिजनों को फोन कर घटना बताई। एसीपी सारनाथ ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी भिजवाया। वही पोस्टमार्टम के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया और कार्यवाही की मांग की।