सिंधोरा थाना SHO एससी एसटी एक्ट मुकदमे को लेकर आज जिला मुख्यालय पर सवर्ण आर्मी ने धरना प्रदर्शन पर विरोध किया। विनोद कुमार पांडे ग्राम प्रधान गजेंद्रपुर ने बताया कि सिंधोरा थाना SHO नाराज होकर दो भाई हैं उनके ऊपर एससी एसटी एक्ट मुकदमे कर दिए हैं मामला यह है कि एक लड़की है ग्राम ऊंची की अपना मुकदमा पीड़ित होने पर लिखने के लिए गई थी।
थाना प्रभारी द्वारा उसे डांट कर भगा दिया गया फिर लड़की अनिल मिश्रा और सुनील मिश्रा के पास गई अनिल मिश्रा ने उसकी मदद के लिए एडीसीपी ममता रानी के पास लेकर आये बताया कि थाना प्रभारी द्वारा सुनवाई नहीं किया जा रहा है एडीसीपी ममता रानी ने थाना प्रभारी को उत्तर गया जिसकी आवाज में अनिल मिश्रा को थाना प्रभारी ने बोला ज्यादा इधर-उधर हमारी शिकायत करवा रहे हो घबराओ मत समय आने पर तुमको बताएंगे यह 3 महीने पहले की घटना है। इसके बाद उनके विपक्षी से मुकदमा चल रहा था और उनको बुलाया जो कोटेदार हैं उसको खड़ा कर तुरंत मुकदमा एसटी एससी एक्ट में लिख दिया जो कि थाना प्रभारी को जांच करना चाहिए था लेकिन उन्होंने मुकदमा गंभीर धाराओं में लिख दिया ।