इंद्रेश राय राय,पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र-प्रथम वाराणसी संदीप बंसल से शिष्टाचार भेंट और मुलाकात किया गया।
संगठन के ओर से सर्व इंद्रेश कुमार राय सर,वेद प्रकाश राय,संजय सिंह,जे0पी0एन सिंह,संदीप कुमार,प्रशान्त सिंह गौतम, उदयभान दूबे,वीरेन्द्र सिंह विशेन,पवन शर्मा,ओ पी भारद्वाज,अवनीश प्रजापति, आलोक रंजन,तरुण राय,रविन्द्र प्रजापति, दीपू मिश्रा,रवीन्द्र पटेल,प्रियांशु सिंह, रोहित मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्वांचल अध्यक्ष संविदा संजय सिंह ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन एवम अन्य सरकार की महत्वकांची योजनाओं को पूरा करने किए लिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नवागत मुख्य अभियन्ता को आश्वस्त किया कि संगठन प्रबन्धन द्वारा दिए लक्ष्य को पूर्ण करने उनका शत प्रतिशत सहयोग करेगा।
क्षेत्रिय उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने नियमित और संविदा कर्मचारियों की पदोन्नति,टाईम स्केल,उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने आदि ज्वलंत मुद्दों के संदर्भ में भी अवगत कराया गया।
पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय ने नवागत मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र प्रथम वाराणसी संदीप बंसल से बताया संविदा कर्मचारियों की अनावश्यक छंटनी पर रोक लगाया जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।