मातम में बदली छठ पूजा की खुशियां,फंदे से लटकी मिली विवाहिता, तीन साल पहले हुई थी शादी

 वाराणसी में शुक्रवार सुबह छठ पूजा के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति के घर के बाहर जाते ही उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्‌टे के सहारे पंखे से लटक गई। बताया गया कि शादी के तीन साल बाद पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे।

सूचना पाकर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मृतका के मायकेपक्ष में परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ की।

मुजफ्फरपुर बिहार के मूल निवासी चंदन सिंह मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर तुलसीपुर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोनी सिंह (26 वर्ष) से चंदन सिंह का प्रेम विवाह 2021 में और तब से बनारस आकर रहने लगा। चंदन एक कंपनी में काम करता है और पत्नी घर पर ही रहती है।


5 महीने पहले दोनों ने अलग होने का फैसला किया और चंदन ने वाराणसी कोर्ट में मैंने तलाक का केस दायर कर दिया। परिवार न्यायालय के जज ने अर्जी स्वीकार करते हुए 14 नवंबर को सुनवाई का नोटिस भेज दिया और दोनों को तलब कर लिया। तब से दोनों के बीच अनबन बढ़ गई थी।

झगड़े के बाद खुद को कमरे में बंद किया

शुक्रवार को सोनी और चंदन ने व्रत के बाद छठ पूजा की और कुछ देर बाद दोनों में विवाद हो गया। घर से प्रसाद लेकर चंदन बांटने बाहर चला गया और सोनी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। चंदन ने बताया कि पड़ोसी के यहां प्रसाद देकर आधे घंटे बाद वापस आया तो पहली मंजिल पर सोनी सिंह पंखे के सहारे दुपट्टा बांधकर फांसी पर लटकी हुई थी।

आनन फानन सोनी सिंह को उठाकर शोर मचाया। आसपास के लेागों की मदद से दुपट्टे को कटवा कर और डेड बॉडी को नीचे उतारकर 112 नंबर पर सूचना दी। पड़ोस के एक चिकित्सक से जांच कराई तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद एसीपी रोहनिया, एसओ मंडुवाडीह और कस्बा चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर बुलाई गई। पति चंदन सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं मृतका सोनी सिंह के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। अभी पुलिस को किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है।

Advertisement

Advertisement







Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post