उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा 70 कृषकों एवं 20 विभागीय कर्मचारियों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्यप्रदेश के लिए एक्सपोज़र विजिट पर भेजा गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों को मिलेट्स उत्पादन की आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से परिचित कराना है, जिससे क्षेत्रीय कृषि को नई दिशा प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर रोहनिया के विधायक सुनील कुमार पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया एवं किसानो को शुभकामनायें दी।कृषक उत्पादक संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने किसानो को शुभकामना देते हुए कहा के इस तरह के प्रशिक्षण से किसानो में श्री अन्न के उत्पादन एवं प्रसंस्कारण हेतु प्रेरणा मिलेगी और आय में सतत वृद्धि होंगी।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों सहित कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और इस पहल की सराहना की।