रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह मासूम का अर्धनग्न शव घर से 200 मीटर दूर स्कूल की बाउंड्री के अंदर मिला। लाश को बांध कर प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था। शरीर पर ढेरों चोट के निशान थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मासूम के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मंगलवार शाम को बच्ची घर से सामान लेने दुकान गई थी। रात तक नहीं लौटी, तो मां उसे ढूंढते हुए दुकान पर पहुंची। दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई। 9 बजे तक बच्ची का पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
रातभर तलाशते रहे, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। अगर पुलिस समय पर एक्टिव हो जाती तो बच्ची की जान बच सकती थी। बच्ची के पिता एक पैर से दिव्यांग हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर वाराणसी ADCP नीतू कादयान, DCP काशी गौरव बंसवाल, ACP कोतवाली ईशान सोनी, रामनगर इंस्पेक्टर, फोरेंसिक टीम और CO मुगलसराय आशुतोष कुमार, मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला पहुंचे।