काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के सभागार में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया इस मेले को लगाने का मुख्य उद्देश्य जनता को मुफ्त इलाज मुहैया कराना रहा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया इस मौके पर लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।
अनुराग शंकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज मैं खुद रक्तदान करने आया हूं और मैं लोगों से भी यही अपील करता हूं की ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें जिससे लोगों की जिंदगी बच सके आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य सीवीर के आखिरी दिन सारे विभाग अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों का फ्री में स्वास्थ्य परीक्षण खून की जांच आंख नाक गला विभाग इसके अलावा आयुर्वेद के सभी विभाग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और अपने-अपने स्टाल लगाए हुए हैं जहां लोग पहुंचकर अपने-अपने परेशानियों का समाधान पा रहे हैं ।