जन कल्याण परिषद के लोगों द्वारा बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में धरना दिया गया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने बांग्लादेश सरकार से हिन्दुओं की सुरक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पे हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना चाहिए।
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने, सनातन बोर्ड का गठन करने, वाराणसी में मांस मदिरा की दुकानें बंद करवाने, सरकारी अधिकारियों द्वारा मंदिरों में नई परंपरा शुरू करने पर रोक लगाने, सनातन के प्रचार प्रसार के लिए आपसी समन्वय, मंदिरों के पारंपरिक आयोजनों में अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप रोकने और मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटाने, मंदिरों के आस पास से अतिक्रमण हटवाने, धार्मिक शिक्षा एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए धन उपलब्ध कराने, पर्यटक एवं तीर्थ यात्रियों की अलग अलग श्रेणी बनाने की मांग की।