ए. के कान्वेंट इंग्लिश स्कूल एवं अमर कीर्ति शिक्षा संस्थान का चौथा वार्षिकोत्सव रविवार को नागरी नाटक मंडली के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डाक्टर नीलकंठ तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकुद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए, इससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास होता है। डाक्टर तिवारी ने कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चों की गतिविधियों पर बराबर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आगे चलकर ने ही बच्चे देश के कर्णधार होंगे।
इस समारोह में बच्चों ने नृत्य, नाटक, सामूहिक गान एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया । प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार साहू ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथिगण अम्बरीश सिंह भोला, मध्यमेश्वर मंडल भाजपा के अध्यक्ष संदीप चौरसिया भी उपस्थित रहे।अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या शिखा गुप्ता ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।