दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर वरमाला के बाद दूल्हे के परिवार ने शादी से किया इनकार, दुल्हन पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी में एक ऐसा वाकया सामने आया कि हर बेटी का पिता सकते में है। हर पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें। ऐसा ही सपना गाज़ीपुर के रहने वाले अजय कुमार जायसवाल ने भी देखा और अपनी पुत्री का विवाह चितईपुर निवासी विशाल जायसवाल से तय किया। अगस्त में उनकी पुत्री और विशाल की इंगेजमेंट हुई और 4 दिसंबर को विवाह की तिथि तय हुई। घर में धूमधाम से शादी की तैयारी की गई बेटी ने हाथ में विशाल के नाम की मेहंदी लगाई। नियत तिथि पर बारात आई और सभी बारातियों के स्वागत में लग गए अभी तक तो लगभग सब ठीक चल रहा था लेकिन वरमाला के बाद जब दुल्हन से दूल्हे ने कार की डिमांड करने लगा तो सभी चकित रह गए पहले लोगों को लगा कि विशाल मजाक कर रहा है लेकिन स्टेज पर ही दोनों पक्ष में बात हुई और मामला इतना बिगड़ गया की विशाल और उसका परिवार वरमाला के बाद वहां से उठ कर चला गया।

थाना-मंडुवाडीह क्षेत्र के राजवंश पैलेस में एक विवाह समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर दूल्हे के परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया।प्रार्थी अजय कुमार जायसवाल, निवासी गाजीपुर, ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की शादी विशाल जायसवाल, निवासी चितईपुर, वाराणसी के साथ तय हुई थी। विवाह के लिए प्रार्थी ने नकद 12 लाख रुपये, 6.5 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर, और सोने के गहने दहेज में दिए। लेकिन विवाह के दौरान जयमाल के बाद दूल्हे और उसके परिवार ने कार की मांग रखी।

प्रार्थी का कहना है कि जब उन्होंने कार देने में असमर्थता जताई, तो दूल्हा और उसके परिवार ने विवाह तोड़ दिया और जयमाला के बाद स्टेज छोड़कर चले गए। प्रार्थी ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी पक्ष ने उनकी बेटी से शादी करने से मना कर दिया।प्रार्थी ने आरोप लगाया कि दहेज में दी गई राशि और उपहार हड़पने के बाद आरोपी पक्ष ने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, लेकिन सुलह का प्रयास असफल रहा।


पुलिस में शिकायत दर्ज:

अजय जायसवाल ने मंडुवाडीह थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस घटना ने समाज में दहेज प्रथा और इसके घातक परिणामों पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post