2025 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है वाराणसी से एनडीआरएफ के जवानों को भी महाकुंभ को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है मीडिया से बात करते हुए एनडीआरफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आज हम लोगों की मंडलायुक्त सभागार में बैठक हुई है मंडल आयुक्त ने निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की महाकुंभ में तैयारी छूटने न पाए इस बार का महाकुंभ काफी भव्य तरीके से होने जा रहा है।
कमांडेंट में बताया कि इस बार प्रयागराज मेला और महाकुंभ मेले के लिए 20 टीमे तैनात रहेगी जिसमें बहुत बड़ा भाग एनडीआरएफ 11 टीम प्रयागराज के लिए जाएगा वहां पर जल आपदा से बचने के लिए हमारी टीम में तैनात रहेगी वहां पर जो ढांचे हैं अगर कोई ढांचा गिरता है तो या किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है उस तरह की हमारी स्पेशलिस्ट टीम रहेगी इस तरीके से जो केमिकल, बायोलॉजिकल,जूलॉजिकल और न्यूक्लियोलॉजिकल से शक्ति से निपटने के लिए जो विशेष दस्ता होता है एनडीआरफ का वह भी वहां तैनात रहेगा मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि काशी में भी सभी घाटों पर एनडीआरएफ के जवान तैनात की जाएगी क्योंकि प्रयागराज का लगाव काशी से है और काशी से भी श्रद्धालु जाएंगे प्रयागराज के लिए और वहां से भी काशी आएंगे गंगा स्नान के लिए इसके लिए सभी घाटों पर आपदा प्रबंधन के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जल पुलिस और एनडीआरएफ की पुलिस सभी घाटों पर स्नान के दौरान तैनात रहेगी।