मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनसुनवाई कर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीकरण शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल गुरुवार को रवींद्रपुरी जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उसकी मौके पर निस्तारण किया। जनसुनवाई में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। कई प्रकरण में मंत्री ने सीधे संबंधित विभागीय अधिकारियों से मोबाइल से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

सोनभद्र से पधारे व्यवसाईयों द्वारा यह कहा गया कि उनके ट्रकों का गलत ढंग से चालान किया जा रहा है, जिस पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सोनभद्र के जिलाधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता कर निर्देशित किया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए अवगत कराए।







Post a Comment

Previous Post Next Post