आनंद चंदोला खेल महोत्सव 2024 का आयोजन सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ। वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो काशी पत्रकार संघ से संचालित है।
37वीं कनिष्क देव गोरा वाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवधेश पाठक समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख चिरई गांव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करके किया। यह आयोजन 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि कलम के साथ-साथ खेल भी जीवन में बहुत जरूरी है जिसके लिए मीडिया से जुड़े लोगों के लिए प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है जिसमें विजई के साथ-साथ अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर अत्रि भारद्वाज,अखिलेश मिश्रा ,विनय शंकर सिंह,पंकज त्रिपाठी,संदीप गुप्ता, अन्नू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।