सदन के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान पर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता कचहरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से जिला मुख्यालय पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की ।इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा । कल सदन में प्रवेश द्वार पर भाजपा के दो सांसद के घायल होने और एक महिला सांसद के द्वारा राहुल गांधी पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है इस पर कांग्रेसी पदाधिकारी का कहना है कि जो आरोप राहुल गांधी पर लगाया गया है तो इसका वीडियो जनता के समक्ष आना चाहिए ताकि सच उजागर हो सके।
Tags
Trending