मलदहिया स्थित श्री नीलकंठ महादेव एव श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर के 13वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय साईं उत्सव 2024 के अंतर्गत दूसरे दिन शुक्रवार को पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम सुसज्जित पालकी में बाबा की श्रृंगारीत झाकी को विराजमान किया गया।
उसके बाद पूजन अर्चन करते हुए भक्तों ने पालकी अपने कंधे पर उठाई और जयकारों के बीच पालकी यात्रा निकाली गई। बाजे गाजे के साथ पालकी पर बाबा को विराजमान कर जय जय कर के उद्घोष के साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरुष चल रहे थे। नृत्य नाटिका के माध्यम से बाबा की आकर्षक झाकी दिखाई गई। यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ मंदिर परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ जहां भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक रजनीश कनौजिया रहे । इस दौरान प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, राम भजन अग्रहरि, अशोक जाटव, अनिल श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।