राजकीय आईटीआई करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला 2025 का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आगामी 04 एवं 05 जनवरी को राजकीय आई0टी0आई0, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन करने जा रहा हैं। काशी सांसद रोज़गार मेला-2025 की तैयारी करने हेतु आयुक्त सभागार में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा नोडल बनाए गए सेवायोजन विभाग द्वारा की गयी आगामी तैयारी की गहन रूप से जानकारी ली। 

काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 बहुप्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेले में प्रमुख रूप से मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्रा0लि0,  फ्लिपकार्ट, एमजॉन, इत्यादि कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में रू 180000/- से रू 600000/- वार्षिक पैकेज पर कम्पनियो द्वारा नियुक्ति किया जायेगा। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में बेरोजगार अभ्यथिैयों को प्रतिभाग को पंजीयन करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी न होने पाये। साथ ही काशी सांसद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

इसके लिए register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल विकसित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया है कि register.kashisansadrojgarmela.com  पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस सुअवर का लाभ उठा सकते हैं। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में कक्षा-5/ कक्षा-8/हाईस्कूल/इण्टर/आई0टी0आई0/डिप्लोमा/नर्सिग/फार्मेसी/स्नातक/परास्नातक/बी0बी0ए0/एम0बी0ए0/बी0टेक/एम0टेक0 किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, प्रोटोकॉल प्रकाश चंद्र, मुकेश  कुमार. सहायक निदेशक, सेवायोजन, संयुक्त निदेशक, आई.टी.आई. दीप सिंह. रोजगार मेला प्रभारी, प्रधानाचार्य, महिला आई.टी.आई. उपायुक्त उद्योग एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post