JNM कालेज वाराणसी के बाहर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब उसी के बाहर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई। पुलिस ने मौके से कारतूस का एक खोखा बरामद किया है। एडीसीपी वरूणा मौके पर पहुंचे
बताया जा रहा है कि 3 बाइक पर 9 लोग मुहं बांधकर आये जिनके हाथ मे हॉकी रॉड और स्टैम्प थापहले रॉड और हॉकी से वार किया गया । आप रहा की जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चलाई गई। सूचना के अनुसार एक दिन पूर्व भी इन लोगों में मारपीट हुई थी आज उसी का प्रतिशोध सामने आया हैमौके पर जांच पड़ताल हेतु एडीसीपी वरूणा और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे।
Tags
Trending