सैलानियों को आध्यात्मिक स्पंदन की अनुभूति एक अनुभव के साथ प्रदान करने के संकल्प के साथ एक दूसरे के सहयोग से इस महा कुंभ में एक अनूठी शुरुआत की है ।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए सदस्यों ने बताया कि T3 सिटी आई कैडमी , का उद्देश्य यात्रियों को उनके दैनिक जीवन की भागदौड़ से अलग एक आध्यात्मिक और आत्म-साक्षात्कार का अनुभव प्रदान करना है। इस प्रयास के माध्यम से, दोनों संस्थाएं यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि यात्री केवल भौतिक गंतव्यों तक ही नहीं पहुंचें, बल्कि अपने भीतर की यात्रा का भी आनंद लें और स्वयं को अध्यात्म से जोड़े । पत्रकार वार्ता में खुशबू उपाध्याय , अनिंदिता माथुर, नरेन्द्र पाण्डेय , अचिन्त्य मिश्रा, ओम प्रकाश राम लखन तिवारी आदि सदस्य शामिल रहे।
Tags
Trending