बाबा साहब के पौत्र यसवंत राव अम्बेडकर दो दिवसीय दौरे के बाद मुंबई हुए रवाना

संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर जी के पौत्र भीमराव यसवंत राव अम्बेडकर जी अपने दो दिवसीय दौरे के बाद वाराणसी से मुम्बई लौटे। नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि यसवंत राव जी का सारनाथ आना सुखद रहा उन्होंने बुद्ध स्थली का भी भर्मण किया नेशनल इक्वल पार्टी उनके साथ हर जगह दिखाई दिया। जाते जाते यसवंत राव अम्बेडकर जी वाराणसी फिर आने बात कही।

बाबा साहब के अपमान गृहमंत्री द्वारा दिये जाने के सवाल पर दुःख प्रकट किया मॉर्डन मेकिंग इंडिया के नाम से भी बाबा साहब को लोग जानते है। उनका अपमान करना विकसित राष्ट्र की पहचान नही हो सकती यसवंत राव जी ने कहा।

एयरपोर्ट पर विदाई देने वालो में नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलामंच दिदी वंदना सिंह , सुमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव, सूरज यादव जितेंद्र पटेल, राजबहादुर पटेल, दिनेश सिंह, पटेल, मंडल अध्यक्ष अजय आर्या,, रवि सिंह पटेल, वामसेफ के लोग आदि लोग रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post