लक्सा लक्ष्मीकुंड स्थित महालक्ष्मी माता का भव्य वार्षिक अन्नकूट श्रृंगार शुक्रवार को भजन संध्या के साथ मनाया गया। मंदिर के महंत पं शिव प्रसाद पांडे ने महालक्ष्मी महासरस्वती महाकाली सहित मंदिर के सभी विग्रह देवी देवताओं को 56 प्रकार के मिष्ठान, पकवान व फलों और विभिन्न प्रकार के फूलों से अन्नकूट श्रृंगार सजाया।
पं अवशेष पांडे ने महालक्ष्मी महाशक्ति महाकाली का पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्र आभूषण से श्रृंगार किया सायं काल भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के.डी. के संयोजन व संचालन में डॉ अमलेश शुक्ला बाल कलाकार यथार्थ दुबे, स्नेहा अवस्थी ने आस्था शुक्ल: सहित अनेक कलाकारों ने भव्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई। कलाकारों को प्रसाद, चुनरी व स्मृति चिन्ह देकर पं अविनाश पांडे व पं अभिषेक पांडे ने स्वागत किया।
Tags
Trending