वाराणसी जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड नदेसर के कार्यालय और गेट का उद्घाटन सहकारिता मंत्री (पूर्व अध्यक्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय) जेपीएस राठौर करेंगे। इसके साथ ही कैंपस में अपने मां के नाम का एक पौधा लगाएंगे। यह जानकारी जिला सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी फेडरेशन की नदेसर में स्थित दुकानों को नमो बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा जिले में स्थित 93 बहुउद्देशीय सहकारी समितियां पर किसानों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी। किसानों को खाद बीज के अलावा ऋण महिया कराया जाएगा। किसानों के खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर भी समितियां पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि फेडरेशन का कार्यालय काफी जीवांशीर्ण हालत में था उसका नवीनीकरण किया गया है जिसका उद्घाटन मंत्री जीपीएस राठौर द्वारा किया जाएगा।