जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है, मेले में करोड़ों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाएंगे। इस मौके पर वह संगम नगरी व महाकुंभ की आभा को देख सकेंगे। तो वहीं दूसरी ओर उन्हें कुंभ में ज्ञानवापी के मॉडल की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी।
पूरे एक महीने तक आदि विश्वेश्वर मंदिर के मॉडल के प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें न सिर्फ मंदिर मॉडल को प्रस्तुत किया जाएगा, बल्कि ज्ञानवापी के वास्तविक स्वरूप को छायाचित्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
Tags
Trending