वाराणसी की रामनगर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी के 4 लाख रुपया के समान बरामद हुआ है। रामनगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रामनगर पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में सीसीटीवी फूटेज व अन्य पूछताछ से अभियुक्त की शिनाख्त कर चोरी के मामले से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को बन्दरगाह जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रुपया बरामद हुआ है।