बेनियाबाग तिराहा स्थित रहीम शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया जिसमें बाबा को चादर चढ़ाई गई प्रथम दिन लोगों ने पहुंचकर माथा टेका। इस आयोजन के तहत पूरे क्षेत्र को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया जगह-जगह से लोगों ने पहुंचकर बाबा को चादरपोशी की और मन्नत मांगी आयोजकों ने बताया कि बहुत ही पुराना स्थान है।
यहां प्रतिवर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाता है जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग एक साथ बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेते हैं और परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं इसी के तहत यह आयोजन किया गया है बाबा के इस कार्यक्रम के तहत यहां कव्वाली और तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं इसके बाद लोगों में बाबा के प्रसाद वितरण कर इस कार्यक्रम का समापन किया जाता है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद सैफ गद्दीदार, सिराजुद्दीन, मोहम्मद सिराजुद्दीन ,मंसूर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।