श्री हरिश्चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज, वाराणसी के भारतेंदु सभागार में गीता जयंती एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रो० राम मूर्ति चतुर्वेदी (पूर्व विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ।
प्रधानाचार्य डॉ० उमेश कुमार सिंह के अनुसार विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 22/11/2024 को विद्यालय परिसर में श्रीमद्भगवद्गीता विषयक विविध प्रतियोगिताएँ अंतर विद्यालय स्तर पर 'प्रहलाद राय झुनझुनवाला स्मृति गीता स्वाध्याय केंद्र' की ओर से आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में पच्चीस विद्यालयों के 165 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें गीता जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर गीता प्रतियोगिता के आयोजक गीता मर्मज्ञ एवं गीता स्वाध्याय केंद्र के मंत्री दीनानाथ झुनझुनवाला, अध्यक्ष रमा रमन एवं अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों को सत्कर्म करने एवं सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ उमेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में अखिलेश, अजय त्रिपाठी, राजकुमार गौतम, प्रीति, अम्बिका, अवशिष्ट प्रकाश गोएल व अन्य लोगो की सहभागिता रही ।