काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एमपी थिएटर मैदान में शनिवार को फाइनल मैच खेला गया। वॉलीबॉल के महाकुंभ में बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर प्रीक्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए थे। यूपी अंडर 14 टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से महाराष्ट्र टीम को 3-0 से सीधे तीन सेटों में मात दे दी। इसमें प्रीक्वार्टर में 16 और क्वार्टर फाइनल में आठ टीमों के बीच मुकाबला हुआ। अपने-अपने मुकाबले जीतकर चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल शनिवार को खेला गया, जिसमें यूपी बालक वर्ग ने जीत के बाद जश्न मनाया।
आयोजन सचिव, संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल से बाहर हुईं टीमों के खिलाड़ियों को काशी दर्शन कराया गया। समापन समारोह सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रवींद्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर केएस जायसवाल निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर महेंद्र देव सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश भगवती सिंह मुख्य संरक्षक, खेल समिति, डॉ। हरेंद्र राय एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के सचिव ,संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से सूक्ष्म परिचय वार्ता कर उनके खेल का आनन्द लिया । मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र जायसवाल को, संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा गमले के साथ पौधा भेंट स्वरूप दिया गया और मंच पर ही मंत्री द्वारा वृक्ष संरक्षण के संदेश स्वरूप वृक्ष में जल अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक- राजन सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय क्वींस इण्टर कॉलेज सुमीत कुमार श्रीवास्तव, उप शिक्षा निदेशक वाराणसी आदि अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।