अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज द्वारा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से सिगरा महमूरगंज रोड स्थित नवनिर्मित देववंशी पैलेस के उद्धाटन अवसर पर पटवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र राज्य मंत्री आयुष खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार व विशिष्ट अतिथि महेन्द्र पाटकर मृदुल ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित करके फीता काटकर उद्धाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने पटवा समाज के त्याग और समर्पण पर विस्तार से चर्चा किया। 

इस मौके पर संगठन की ओर से मंत्री दयाशंकर मिश्र को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपद से आये पटवा देववंशी समाज के लोगों को आगामी 23 मार्च 2025 को चंदौली के सकलडीहा में पटवा महाकुंभ में पहुंचने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों को राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक टीएन गुप्ता"पटवा",राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय गुप्ता,राष्ट्रीय मुख्य सचेतक विजय बहादूर पटवा,प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।








Post a Comment

Previous Post Next Post