बीते 4 दिसंबर को शादी समारोह के दौरान कार की डिमांड पूरी न होने के बाद वरमाला के बाद दूल्हे और उसके परिवार के द्वारा शादी से इनकार करते हुए शादी छोड़कर चले जाने का मामला सामने आया था आज 6 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है लड़की के पिता अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि सुरेंद्र जायसवाल के पुत्र विशाल जायसवाल से उनकी पुत्री का विवाह तय हुआ था जो की 4 दिसंबर को चितईपुर स्थित एक लॉन में आयोजित किया गया था।
यहां पर सभी कार्यक्रम चल रहे थे वरमाला के बाद आशीर्वाद गोष्ठी के दौरान लड़के के द्वारा मेरी बेटी से बार-बार कार की डिमांड की गई उससे 10 दिन पहले भी इसकी मांग की गई थी हम लोगों के द्वारा मामले को सुलझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन तुरंत उनकी मांग को पूरा नहीं किए जाने के चलते हुए विवाह छोड़कर चले गए उसे समय डायल 112 पर सूचना दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद हम मंडुवाडीह थाने गए वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लड़की के पिता ने बताया कि हम उच्च अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन हमारे पक्ष में कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंडुआडीह थाने के एस.ओ द्वारा मेरी पुत्री पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहा है। अजय कुमार जायसवाल ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।