दिल्ली में हुई जबरदस्त बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है और पछुआ हवाओं के चलने से अब वाराणसी में भी ठंड का असर दिखने लगा है रात में गलन और कोहरे की वजह से गलन ज्यादा हो रही है लेकिन दिन में तेज धूप होने की वजह से ठंड फीकी पड़ जा रही है।
नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरों की व्यवस्था तो की गई लेकिन सिर्फ जमीनी हकीकत पर हवा हवाई ही रह गई रैन बसेरों में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह सुविधा नहीं मिल रही है जहां अलाव नगर निगम को गिराना चाहिए वहां लकड़ी अभी तक गिरा ही नहीं यानी मिला-जुला कर नगर निगम और जिला प्रशासन के बड़े-बड़े दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।
Tags
Trending