किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का हुआ काशी आगमन

श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल के माध्यम से किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी काशी आगमन हुआ ।डमरू शंख और गाजे बाजे के साथ मणिकर्णिका द्वार चौंक से मणिकर्णिका घाट तक पहुंच के मणिकर्णिका तीर्थ स्थित श्री श्री 1008 लोधेश्वर महादेव की आरती कर मोटर बोट से गंगा उसपार  में अघोरी बाबा मणिकंदन की कुटिया मे आरती कर कार्यक्रम संपूर्ण किया गया । 

उन के स्वागत में मोनू बाबा,पप्पु विश्वकर्मा,कमलेश, रवि और मणिकर्णिका तीर्थ पुरोहित गौरव द्विवेदी,अल अंकित द्विवेदी सम्लीत रहे कार्यक्रम का संचालन पुनीत कृष्ण जेटली ने किया।







Post a Comment

Previous Post Next Post