महाकुंभ में काशी के फूलों से होगी सजावट, लगेंगे 10 लाख पौधे और फूल

महाकुंभ की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं , प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को कुंभ का औपचारिक शंखनाद करेंगे , जिसके बाद करोड़ो श्रद्धालु महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे , ऐसे में कुंभ को फूलों से सुसज्जित किया जा रहा है , पूरे प्रयागराज को फुल मालाओं और पौधों से सजाया जा रहा है , बड़ी बात ये है कि इसकी जिम्मेदारीपूर्ण काशी यानी बनारस को मिली है , जहाँ के फूलों से महाकुंभ पूरे माह सुगंध बिखेरेगा, महाकुंभ के लिए लिए योगी सरकार पूरी तैयारियां कर रही है , श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं , तो वहीं पूरे प्रयागराज को भी सजाया सवारा जा रहा है।

इस दौरान पूरे कुंभ के दौरान फूलों की खुशबू का भी इंतज़ाम किया गया है , पूरे दस लाख पौधे प्रयागराज के सड़कों से लेकर कुंभ परिसर तक लगाए जाएँगे , तो वहीं फूलों के डिज़ाइन महाकुंभ लिखा हुआ भी आकर्षण का केंद्र बनेगा , इसकी ज़िम्मेदारी उठाया है काशी के फूलों की खेती करने वाले किसानों ने , राज्य सरकार ने मंडूआडीह स्थित नर्सरी को इसका कांट्रैक्ट दिया है , जिसके ज़रिए प्रयागराज में देशाटन गेट से लेकर गमलों के सजावट का डिजाइन बनाना शुरू कर दिया गया है ,पचास से ज़्यादा फूलों की प्रजाति कुंभ में सुगंधित होगी , जिसमें गुलाब ,गेंदा , पारिजात, बेला, दौना जैसे सुगंध बिखेरने वाले पौधे शामिल होंगे , इसे कुंभ परिसर से लेकर पूरे प्रयागराज में सजाया जाएगा।








Post a Comment

Previous Post Next Post